डोंगरगढ़- नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद अब पंचायत चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के लिए डोंगरगढ़ ब्लॉक में 23 फरवरी को मतदान होगा। ब्लॉक में सरपंच पद के लिए सैकड़ो प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे युवा व शिक्षित प्रत्याशी ग्राम पंचायत अंडी से करिश्मा जसबीर सिंह है। यह पंचायत इस बार महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। 28 वर्षीय करिश्मा कमला कॉलेज राजनांदगांव में 2019 बैच की छात्रा रही। वहीं एमएससी में दुर्ग यूनिवर्सिटी टॉपरों में टॉप 3 पर रही। करिश्मा ब्लॉक में सबसे युवा व सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी महिला सरपंच प्रत्याशी है। करिश्मा ने बताया कि वह अपनी हायर शिक्षा का उपयोग पंचायत के विकास में करना चाहती है। सरपंच बनकर अंडी पंचायत को पूरें जिलें व छत्तीसगढ़ में मॉडल पंचायत बनानें का संकल्प लेकर वह चुनावी मैदान में है।
