डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर के सबसे बड़े कालोनी कहे जाने वाले केदारबाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उक्त अवैध निर्माण में निर्माणकर्ता द्वारा अभी तक फाउंडेशन एवम दीवाल निर्माण किया जा चुका है लेकिन प्रशासन इस अवैध निर्माण पर मौन नजर दिखाई पड़ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 161 व 163 में सुजीत टंडन नामक व्यक्ति द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है।वही राजस्व विभाग एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ की आंखों के सामने यह अवैध कब्जा हो रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जो शासन- प्रशासन पर प्रश्न खड़ा करता है?
