राजनांदगाव जिले के सांसद कार्यलय में राजनांदगाव जिले के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी ने प्रचार-प्रसार के लिए प्रेस क्लब डोंगरगढ़ एक विशेष वेब पोर्टल का शुभारंभ किया।
राजनांदगाव – राजनांदगांव जिला में डोंगरगढ़ विकासखंड की एकमात्र प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का संयुक्त संगठन प्रेस क्लब डोंगरगढ़ है। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ का विशेष वेब पोर्टल pressclubdongargarh.com राजनांदगांव जिला के सांसद माननीय श्री संतोष पांडे जी द्वारा लोकार्पण विधिवत लैपटॉप का बटन दबाकर किया गया। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ का यह वेब पोर्टल निष्पक्ष रूप से यह वेबसाइट जनता से सरकार सरकार को जनता के बीच आईना दिखाने का कार्य करेगी और यह आइना दिखाकर किया जाएगा। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के इस पोर्टल को बनाए जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनता को जनता का जनता के लिए मिलने वाली समस्त सुविधाओ में किसी प्रकार की रूकावट या बाधा आती है तो यह शासन प्रशासन तक इस पोर्टल के माध्यम से पहुंचा जा सके छत्तीसगढ़ सरकार एवं भारत सरकार की समस्त योजनाओं को जनता के बीच में पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ की वेबसाइट बनने से पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों के लिए एक नया आयाम और नया साधन सिद्ध होगा। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के pressclubdongargarh.com इस वेब पोर्टल में देश प्रदेश एवं क्षेत्र से जुड़ी घटना, खेल, धर्म, राजनीति, समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि प्रतिदिन का समाचार मिलता रहेगा।
प्रेस क्लब पत्रकारों और अन्य लोगों के लिए एक संगठन है जो पेशेवर रूप से समाचार के उत्पादन और प्रसार में लगे हुए हैं। एक प्रेस क्लब जिसकी सदस्यता किसी दिए गए देश के प्रेस द्वारा परिभाषित की जाती है, प्रेस क्लब का पोर्टल पत्रकारों के लिए दुनिया का अग्रणी बनेगा यह पेशेवर और सामाजिक कार्यक्रमों की मेज़बानी के लिए देश की राजधानी में सबसे लोकप्रिय आयोजन स्थलों में से एक है, और वैश्विक दर्शकों तक समाचार और सूचना संचारित करने में मदद करने के लिए एक पूर्ण-सेवा मल्टीमीडिया उत्पादन सुविधा है।
इस पोर्टल के माध्यम से समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में जनभागीदारी भी करायी जा सकेगी। यह पोर्टल प्रचारित करने, युवाओं से जुड़ने औरप्रेस की सशक्त उपस्थिति स्थापित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से पत्रकारों को एक डिजिटल मंच मिलेगा, जिससे वे अपनी पहलों को व्यापक स्तर पर साझा कर सकेंगे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के नव नियुक्त पधादिकारी अध्यक्ष किशोर परमार, कोषाध्यक्ष प्रणय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद साहू, सचिव अभिलाष देवांगन, प्रचार मंत्री निर्मल महोबिया एवं सदस्य गोवर्धन सिन्हा, तिलक मंडावी, नेमिष अग्रवाल, सप्रेम जैन, राजू मश्करे, भागवत नामदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
