Search
Close this search box.

रामा टोला राज देवांगन समाज के अध्यक्ष नारायण देवांगन एवं सचिव नकुल देवांगन निर्विरोध निर्वाचित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोंगरगढ़– रामा टोला राज देवांगन समाज का त्रैवार्षिक आम निर्वाचन रामाटोला राज स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव देवांगन समाज डोंगरगढ़ नवीन इकाई के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संपन्न किया गया जिसमें श्री नारायण देवांगन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।रामाटोला राज के अन्य पदाधिकारी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रूपचंद देवांगन ठाकुरटोला कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नेत्त राम देवांगन लाल बहादुर नगर सचिव श्री नकुल देवांगन भोथली सहसचिव श्री हरिश्चंद्र देवांगन डोंगरगढ़ नवीन कोषाध्यक्ष श्री खम्हन देवांगन रामाटोला कार्यालयीन सचिव श्री भुवनेश्वर देवांगन मेंढ़ा एवं श्री जगपाल देवांगन चारभांठा को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

               
इसी प्रकार रामाटोला राज देवांगन समाज के अंतर्गत समस्त इकाई के पदाधिकारी का भी निर्वाचन संपन्न किया गया था जिसमें इकाई मेंढ़ा से अध्यक्ष श्री जग्गू राम देवांगन सचिव श्री अजय देवांगन डोंगरगढ़ पूर्व से अध्यक्ष श्री चुम्मन देवांगन सचिव श्री खुमेश देवांगन डोंगरगढ़ नवीन इकाई से अध्यक्ष श्री राम कुमार देवांगन सचिव श्री अभिलाष देवांगन भोथली से अध्यक्ष श्री बलराम देवांगन सचिव श्री हितेंद्र कुमार देवांगन चारभाठा से अध्यक्ष श्री राजकुमार देवांगन सचिव श्री देवेंद्र देवांगन लाल बहादुर नगर से अध्यक्ष श्री तोरण देवांगन सचिव श्री गोरेलाल देवांगन ठाकुरटोला से अध्यक्ष श्री देवीलाल देवांगन सचिव श्री ध्रुव देवांगन रामाटोला से अध्यक्ष श्री भागीरथी देवांगन एवं सचिव श्री कुलेश देवांगन को सर्व समिति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें