Search
Close this search box.

डोंगरगढ़ से लगे ग्राम अछोली स्कूल में मिली लाश,गांव में दहशत माहौल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोंगरगढ़- राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से लगे ग्राम अछोली में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है।वही घटना स्थल पर खून छीनाझपटी नहीं दिखने से दूसरे स्थान पर हत्या कर स्कूल में फेंकने आशंका जताई गई है।वही मृतक का नाम भीम नेताम बताया गया है।जिसकी उम्र 28 वर्ष बताया गया है।

वीवो- बतादे कि जहां शव मिला है वही कल रात में शादी का कार्यक्रम पार्टी हो रहा था जहाँ मृतक को गांव के ही व्यक्ति द्वारा पड़े देख क्यों अबतक नहीं उठा होगा कहकर उठाने गए व्यक्ति ने जाना हत्या हुआ है। वही मृतक एक पैर से विकलांग तथा गांव के ही दुकान में काम करता था । घटना की सूचना मिलते पुलिस टीम घटना स्थल पहुचकर सभी एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें