डोंगरगढ़- राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के कंडरापारा में एक युवक की हत्या कर दी गयी है।वही हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है जो की शराब के नशे में हुआ है ।वही मृतक का संजय उइके बताया गया है।जो कि कंडरापारा बजरंग चौक डोंगरगढ़ का निवासी है ।वही मृतक के शव के मरचुरी में रखा गया है।
बतादे कि घटना रात 9 बजे की दरमियानी हुई है । घटना की सूचना मिलते पुलिस टीम घटना स्थल पहुचकर सभी एंगल से जांच कर रही है।
