Search
Close this search box.

ग्राम अछोली अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली सफलता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आटो लाईट ऑख मे पडने से हुवा विवाद
तीन आरोपियों द्वारा मिलकर दिये घटना को अंजाम
घटना में प्रयुक्त चाकू, आटो रिक्सा जप्त की पुलिस

दिनांक- 02.05.2025 को डायल 112 से सुचना प्राप्त हुआ की ग्राम अछोली मे प्राथमिक स्कूल के पास रात्रि शादी कार्यक्रम हो रहा था उसी पंडाल केे पिछे पुरान स्कूल भवन के बरामदे मे एक अज्ञात व्यक्ति की खुन से लथपथ शव मिलने पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 189/2025 धारा- 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग एवं श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपी पता तलाश हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया जिस पर एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आषीष कुंजाम के मार्ग-दर्शन पर डोंगरगढ़ पुलिस टीम अज्ञात आरोपी का सघन पता तलाष किया जा रहा था दौरान मुखबिर सूचना मिला कुछ संदिग्ध व्यक्ति जो घटना दिनांक को घटना स्थल के आसपास मौजूद थे ग्राम कलकसा में राहुल वर्मा के घर के पीछे छिपे हुये हैं जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गये संदेहियों को थाना लाकर बारिकी से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी राहुल वर्मा निवासी ग्राम कलकसा द्वारा अपने अन्य साथी षिवम यादव एवं भास्कर वर्मा निवासी अछोली के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी राहुल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा आटो रिक्षा जप्त किया गया है ।

पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 02.05.2025 को रात्रि में ग्राम अछोली भास्कर वर्मा के घर पर तीनों दोस्त शराब का सेवन कर घुमने के लिये आटो रिक्षा क्रमांक सीजी 04 के.वाय. 6742 से धुमने निकले जैसे ही स्कुल चौक अछोली के पास पहुचे तब आटो की लाईट भीम लाल नेताम के चेहरे पर पडा आटो के लाईट से चेहरे पर पडने के कारण आटो चालक राहुल के साथ वाद विवाद हुआ जिस पर षिवम यादव एवं भास्कर वर्मा के द्वारा मृतक के हाथ को पकड़कर रखा और राहुल वर्मा के द्वारा अपने आटो में रखे चाकू से भीम लाल के छाती में वार कर घटना से फरार हो गये थे ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेष कुमर, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, आर 1907 कमल कुमार, 560 प्रयांष सिंह 1414, चन्द्रकात सोनी 1560 लक्ष्मी कवर, आर0 101 योगेष साहू का विशेष योगदान रहा है।
नाम आरोपीः-
01.राहुल वर्मा पिता राज वर्मा उम्र 24 साल साकिन ग्राम-कलकसा थाना डोगरगढ़ जिला- राजनांदगाव छ0ग0
02. शिवम यादव पिता स्व0 श्री डूमन यादव उम्र 21 साल सकिन करवारी खार खैरागढ़ रोड अछोली थाना डोगरगढ़ जिला- राजनांदगाव छ0ग0
03.भास्कर वर्मा पिता परदेषी राम वर्मा उम्र 31 साल साकिन ग्राम-अछोली पुराना बस स्टैड थाना डोगरगढ जिला-राजनांदगाव छ0ग0

Leave a Comment

और पढ़ें